शहीद बाबू जगत सिंह की स्मृति में बने द्वार का हुआ लोकार्पण

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ वर्ष 1799 में विद्रोह का बिगुल फूँकने वाले महानायक शहीद बाबू जगत सिंह की स्मृति में रविवार को जगतगंज में शहीद बाबू जगत सिंह द्वार का लोकार्पण हुआ। लहुराबीर जगतगंज मुख्य मार्ग पर राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के ठीक सामने लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित द्वार का लोकार्पण प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने भव्य समारोह में किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद गणमान्यजनों की उपस्थिति में गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के बीच राज्यमंत्री ने पहले शिलापट्ट का अनावरण किया, तत्पश्चात मुख्य मार्ग पर बने द्वार का पर्दा खींचकर देश को समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि शहीद बाबू जगत सिंह काशी की ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत राष्ट्र की अनमोल धरोहर थे, उनकी शहादत की स्मृतियों को नमन करने के उद्देश्य से बने इस द्वार को हम समस्त देशवासियों को समर्पित करते हैं, हर उस शहीद को समर्पित करते हैं जिसने देश की स्वाधीनता में अपना जान न्यौछावर कर दिया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत राज परिवार के प्रतिनिधि प्रदीप नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर भजन गायिका सुमन अग्रहरि ने भजनों एवं देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। लोकार्पण समारोह मैं बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यजन शामिल रहे,







Post a Comment

Previous Post Next Post