बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत मेगा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही प्रशासन भवन में स्थापित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई।
इसके बाद सूर्य सरोवर पर आयोजित मेगा श्रमदान में महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट गाइड, कब और बुलबुल और बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हुए।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बरेका संस्थान में एक वर्कशॉप का भी आयोजन हुआ, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को परिसर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम संरक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया, जिसका सुरुचिपूर्णपूर्ण संचालन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्स ने किया। यह आयोजन बरेका में स्वच्छता के प्रति बढ़ती जागरूकता के संकेत के रूप में सफल साबित हुआ।
यह आयोजन बरेका में स्वच्छता के प्रति बढ़ती जागरूकता के संकेत के रूप में सफल साबित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद शुक्ला, अन्य कर्मचारी परिषद के सदस्य के साथ ही सूर्य सरोवर संरक्षण क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
Trending