पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का हुआ नागरिक अभिनंदन, यातायात को सुगम बनाने के लिए अथक प्रयास को लेकर किया गया सम्मानित

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का  मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में समाज के बुद्धजीवियों,साहित्यकारों,अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने नागरिक अभिनन्दन किया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल यातायात को सुगम बनाने के लिए अथक प्रयास किया है। जाम से कहराते आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए बहुत कम समय में ही पुलिस कमिश्नर ने बहुत काम किया है, जो आजतक किसी पुलिस कमिश्नर ने नही किया था। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विशेश्वरगंज गल्ला मंडी पूर्वांचल का सबसे बड़ा गल्ला मंडी है, इस कारण दिन हो या रात हर वक़्त ट्रैफिक जाम लगा रहता था। लेकिन मोहित अग्रवाल के अथक प्रयास से काफी हद तक इस विकराल समस्या से क्षेत्रवासियों सहित आम राहगीरों को निजात मिल गया है।

मैदागिन चौराहा शहर का ह्रदय स्थल है, बगल में ही पूर्वांचल का सबसे बड़ा दवा मंडी सप्तसागर होने के कारण मैदागिन चौराहे से लगायत बुलानाला और लोहे के लिए प्रसिद्ध लोहटिया तक भयंकर जाम लगता था, सुझबुझ और कर्तव्यपरायणता से इस ट्रेफिक समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। ऐसे ही मण्डुआडीह,लंका,गोदौलिया आदि क्षेत्रों में ई रिक्शा पर नियंत्रण स्थापित कर ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात दिलाया है।



पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के  नागरिक अभिनन्दन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष गौतम कुमार झा (एडवोकेट), जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह,सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह,महामंत्री सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय,नित्यानंद राय,रंजीत सिंह, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष एनके राय,साहित्यकार निरसन कुमार झा, समाजसेवी नन्द कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post