भारतीय वैश्य चेतना महासभा उ.प्र. के तत्वाधान में होटल साहू में "वैश्य चेतना संगोष्ठी 2024" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश राठौर (सांसद, सीतापुर), विशिष्ट अतिथि अरविन्द गांधी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय वैश्य चेतना महासभा, नई दिल्ली), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तेज बहादुर गुप्ता (राष्ट्रीय संरक्षक), संचालन श्री विनोद साहू एडवोकेट (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) तथा कार्यक्रम संयोजक श्री अरुण प्रकाश गुप्ता थे। महासभा के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया।
राकेश राठौर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "वर्तमान समय में वैश्य समाज जाति समस्या से ग्रसित है लेकिन सरकार समस्या का समाधान नहीं कर रही है। इसलिए वैश्य समाज को संगठित होना होगा।" अरविन्द गांधी ने कहा कि जब वैश्य उपजातियाँ आपस में बेटी-रोटी का संबंध नहीं कायम करेंगी, तब तक वैश्य जाति मजबूत नहीं होगी।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश गांधी ने कहा कि संगठन का विस्तार उत्तर प्रदेश में तेजी से चल रहा है। युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक वैश्य परिवार एक नौजवान को समाज के उत्थान के लिए निकाले। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, आशीष साहू एवं कार्यक्रम संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव कुमार साहू, अनिल साहू, अनिल गुप्ता ने संबोधित किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से राजेन्द्र जायसवाल (वरिष्ठ पत्रकार),राजेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री आदि उपस्थित रहे।