विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रतिनिधिमंडल रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, विधायक,वाराणसी उत्तरी से मिलकर संविदा कर्मचारियों की छंटनी के मुद्दे को उठाया। संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने मंत्री को अवगत कराया कि निदेशक (कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन),पूर्वांचल डिस्कॉम,वाराणसी द्वारा अनावश्यक रूप से अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों को बिना किसी कारण के निकालने हेतु पूर्वांचल के सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
वाराणसी सहित पूरे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था इन्हीं 9 से 11 हजार मासिक वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारियों के कंधों पर है जो गर्मी, ठंडी और बरसात में जान जोखिम में डालकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल करते हैं फिर प्रबंधन इन्हीं कमजोर और असहाय कर्मचारियों को बिना किसी कारण के कार्य से निकाल दे रहे हैं। संगठन के ओर से शसंजय सिंह पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा प्रशान्त सिंह गौतम,क्षेत्रीय महामंत्री उपस्थित रहे। संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रबन्धन द्वारा निर्गत आदेश हजारों कर्मचारियों की नौकरियों को खतरे में डाल सकता है। संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। विद्युत संविदा मजदूर संगठन इस आदेश के विरुद्ध दिनांक 18.10.2024 को प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा।