टाउन हॉल के गांधी भवन में मिनी सदन की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या के बारे में बताया दीपावली पर्व भी नजदीक होने के कारण सड़कों सहित अन्य लोगों को जो परेशानियां है उससे महापौर को अवगत कराया गया जिसमें नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित लगभग सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने पार्षदों की बातों को सुना और रजिस्टर में दर्ज किया गया ।
एक-एक कर सभी की मांगे पूरी करने की महापौर ने अधिकारियों को आदेश दिया। इस दौरान नगर निगम वाराणसी के उपसभापति नरसिंह दास ने बताया कि नगर निगम वाराणसी ने अपने पुनरक्षित बजट 2024 25 को सदन के पटल पर प्रस्तुत किया जिस पर सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने-अपने रखें और इस पर चर्चा की गई।
Tags
Trending