घोरावल सोनभद्र, स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के वार्षिक अन्तर सदनीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने स्वामी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। तत्पश्चात बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में विविध सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक ने रंगीन गुब्बारों के गुच्छ को हवा में उछालने तथा खेल मैदान में फीता काटकर किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों में खेल प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें निरंतर खेल खेलने एवं अनुशासन में रहने की बात कही।
खेल का शुभारम्भ बास्केटबाल, एथलीट, बैडमींटन, कैरम, चेस, एवं टेबल टेनिस के साथ किया गया तत्पश्चात विजेता एवं उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान करते हुए, भविष्य में और आगे बढ़ने एवं समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विजेता-उपविजेता क्रम में चेस विजेता टैगोर हाउस, उप विजेता रमन हाउस, कैरम में विजेता टैगोर हाउस उप विजेता दयानन्द हाउस, बैडमिंटन ब्याज् दयानन्द हाउस विजेता एवं रमन हाउस उप विजेता रहा। टेबल टेनिस डबल गर्ल्स रमन हाउस विजेता एवं उप विजेता दयानन्द हाउस रहा। टेबल टेनिस सिंगल में प्रथम स्थान अनुज एवं श्वेता, द्वितीय आयुष गुप्ता एवं श्वेता रहे। वही एथलीट 100 मीटर दौड़ ब्वाज में अनुप कुमार प्रथम, पुष्पेश द्वितीय एवं शेरा सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों में आदिति, ओमप्रकाश, प्रतीक, अनन्या, आस्था, आसमा, अनुप सिंह, शिवम केशरी, प्रिसा मौर्या, वैश्णवी अग्रहरी, आनन्द प्रकाश, एवं सोनल गुप्ता आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनन्या गुप्ता एवं ज्योति कविराज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक आकाश सोनी, अभिषेक गिरि, विपिन सिंह, मोती लाल गुप्ता, उमेश कुमार, मुनिराज, किरन मौर्या, शिखा चौबे, आकाँक्षा, शिखा दुबे, रविन्द्र यादव, राजकुमार यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।