कैंट क्षेत्र के टकटकपुर क्षेत्र गैस गोदाम के पास खाना बनाते समय गैस लीकेज होने के कारण कबाड़ की दुकान आग लग गई। जिससे एक महिला जल कर मौत हो गई। महिला का नाम फूला देवी पति गुड्डू (55) वर्षीय है। बड़ागांव के बसनी गांव निवासी गुड्डू द्वारा टकटकपुर क्षेत्र में कबाड़ की दुकान चलाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं वरुणा जोन एडीसीपी सरवणन टी मौके पर पहुंच गई।
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि कब तक क्षेत्र में 2:30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद 15 मिनट में ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई आग पर काबू पाने का काम किया। लेकिन घटना में तब तक एक महिला की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया जा रहा है। मृतक के पुत्र पंकज ने बताया कि दोपहर में मेरी मम्मी फूला देवी द्वारा खाना बनाया जा रहा था। गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई। जिसकी लपट में मम्मी आ गई। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। हम दो भाई एक बहन है।