शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन पूजी गईं मां ब्रह्मचारिणी देवी, बालाजी घाट स्थित मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वाराणसी में शारदीय नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी के प्रति श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिली। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी है। माता ब्रह्मचारिणी, जिन्हें देवी दुर्गा का दूसरा स्वरूप माना जाता है, की पूजा का विशेष महत्व है। श्रद्धालु अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए माता का आशीर्वाद लेने आए थे। 

भक्तों ने फूल-माला, फल और अन्य धार्मिक सामग्री अर्पित कर माता की आराधना की। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। मंदिर के पुजारियों ने विशेष पूजा-अर्चना कर भक्तों को माता का आशीर्वाद दिलवाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह ने वाराणसी के धार्मिक माहौल को और भी पवित्र बना दिया है। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर भक्तों की यह भीड़ दर्शाती है कि धार्मिक आस्था और परंपरा आज भी समाज में गहरी जड़ें जमाए हुए हैं।

माता के दरबार पहुंच रहे भक्त 

भक्त अंकित गुप्ता ने कहा, "घर में सभी सुख-समृद्धि से रहे। सारे कष्ट मिटे, इसलिए माता के ब्रह्मचारिणी के दर पर आए हैं।

हमारे घर-परिवार पर माता अपना आशीर्वाद बनाए रखे । सिगरा से आए यश श्रीवास्तव ने कहा, ब्रह्मचारिणी देवी हर मनोकामना पूरा करती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post