नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर नगर में दुर्गा पूजन की धूम रही। शाम होते होते शहर के सभी क्षेत्र लोगों की भीड़ से पट गए और देर रात्रि तक लोग विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचाने और मेला घूमते नजर आए इस दौरान पूरा शहर विद्युत सजावट से जगमग रहा वही छोटी पियरी स्थित स्टार क्लब में माता की अलौकिक झांकी सजाकर भव्य पूजन अर्चन किया गया। जय-जय कार के बीच देर रात तक भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई इस अवसर पर आकर्षक माला फूल पत्तियों से मां की झांकी सजाई गई पूरे क्षेत्र को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया जिसे बृजेश कुमार शर्मा और सजावट कर्ता मनीष कुमार ने बृहद रूप दिया क्षेत्रीय लोगों ने काफी सराहना की इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक घनश्याम यादव ने बताया प्रशासन के गाइड लाइन के अनुरूप सारा कार्य हो रहा है। प्रशासन के लोग और हमारे वालंटियर बराबर चक्रमण कर रहे हैं भीड़ को भी नियंत्रित किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे प्रीमियम बॉयज क्लब की ओर से हथुआ मार्केट के प्रसिद्ध पूजा पंडाल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां के पंडाल को स्वर्वेद मंदिर का प्रतिरूप दिया गया है जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा । लंबी कतार के साथ बड़ी संख्या में भक्ति जब अंदर पहुंच रहे हैं तो मां की अलौकिक प्रतिमा सभी को खूब लुभा रही है इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की सजावट मेले को भव्यता प्रदान कर रही है।
इसी क्रम में जगतगंज स्थित विजेता स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अलौकिक पूजा पंडाल सजाया गया है जहां पर गुफा रूपी प्रवेश द्वार सभी के आकर्षण का केंद्र है प्रवेश करने के बाद मां की अद्भुत प्रतिमा सजाई गई है इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने इस नजारे को अपने कमरे में कैद किया वहीं क्षेत्र में हुई सजावट बेहद ही आकर्षक है।
इसी कड़ी में इंडियन क्लब द्वारा मंसाराम फाटक क्षेत्र में दुर्गा पूजन उत्सव का आयोजन किया गया जहां स्वर्णिम आभा के साथ पूजा पंडाल का स्वरूप दिया गया है। यहां मां भगवती पालने में सवार है झूला झूलते हुए मां की मनोरम छवि बेहद ही लुभावनी है । इस पंडाल को अवॉर्ड विनिंग कन्नड़ फिल्म कांतारा की थीम पर सजाया गया है। सकरी गलियों के बीच सजे इस भव्य पूजा पंडाल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है।इसी कड़ी में दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवनाथपुर स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब में मां भगवती के विशेष पूजा आराधना हुई यहां माँ की बंगीय विधि से पूजन अर्चन किया गया पंडाल में ढाक थाप गूंजती रही । लोबान गूगुल धूप दीप नैवेद्य मां को अर्पित किया गया। साथ ही दर्शन पूजन करने पहुंचे सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ।
इसी क्रम में नारायणपुर सुसुवाही में बाबा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा भव्य माता की प्रतिमा की स्थापना की गई है। अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर द्वारा बच्चों की कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उसके पश्चात माता का जगराता गणेश वंदना के साथ हुआ।
इसी कड़ी में दीपक सिंह राजवीर से बात करने पर उन्होंने बताया कि पंडाल में बच्चों के कुछ खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिससे बच्चों में बौद्धिक विकास हो सके इसके बाद गणेश वंदना हुई और फिर भजन के साथ साथ माता का जागरण का कार्यक्रम हुआ।पंडाल में कथा वाचक पंडित प्रवीण पाण्डेय, SHO चितईपुर के साथ-साथ भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।