नवरात्र के नवमी पर्व पर उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की ओर से सामूहिक नवरात्र फलाहार का आयोजन किया गया, जिसमें 101 छोटी-छोटी कन्याओं को फलाहार खिलाया गया।
कमेटी द्वारा मां स्वरूप कन्याओं का भव्य पूजन अर्चन किया और उनकी आरती उतारी गई।
परंपरा के अनुसार नवरात्रि पर्व पर इन कन्याओं की पूजन करने से सुख समृद्धि आती है, इसी उद्देश्य से कमेटी के लोगों ने कन्याओं का और भैरव का पूजन कर देश– प्रदेश के सुख–समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सुपुत्र शांतनु राय एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद पाण्डेय, भाईचारा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, विष्णु सेठ, शकील अहमद, महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
Tags
Trending