दुर्गा घाट स्थित ब्रह्मचारीणी मंदिर में शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर हवन पूजन किया। माता ब्रह्मचारिणी देवी मंदिर के महंत पं राजेश्वर सागरकर ने विधि विधान के साथ पूजन पाठ व हवन किया।
इस दौरान महन्त राजेश्वर सागेरकर ने दुर्गा सप्तशती के बारे में आए हुए भक्तों को बताया उसके बाद 1008नारियल की की बलि दिया गया महन्त जी द्वारा विराट आरती किया गया आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
Tags
Trending