अवलेशपुर चुनार रोड स्थित न्यू जीवन रेखा हॉस्पिटल मे, भोर में 3 से 4 बजे के बीच में 22 वर्षीय प्रीति देवी भिखारीपुर राजातालाब की निवासी थी, जिसने कल ऑपरेशन से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और कुछ घंटे बाद ही दम तोड दिया।
वही महिला के ससुराल वालों ने आरोप लगाया की ये फर्जी डिग्री धारक डॉक्टर है, मेरे मरीज का बी.पी ऊपर नीचे हो रहा था इसकी सूचना वहाँ उपस्थित हॉस्पिटल स्टॉफ को दिया गया। तब डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से बोला घबराने की बात नही है, 1 लाख रुपए दे दीजिए, हम लोग ऐसा केस रोज देखते हैं।
सब सही हो जायेगा परन्तु ससुराल वालों ने कहा की हमारे मरीज की छुट्टी कर दीजिए हम लोग किसी और हॉस्पिटल या बीएचयू मे मरीज को लेकर जायेंगे। परंतु डॉक्टर बार–बार मना करते रहे। महिला की मृत्यु के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और दो लाख रुपये मुआबजा लेने के बाद परिजनों ने हंगामा समाप्त किया।