काशी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गयी।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,ने बताया- रतन टाटा को आज देश-विदेश से आए सैलानियों और मां गंगा के अनन्य भक्तों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। रतन टाटा जी को एक बार गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली के पावन मौके पर साल 2019 में चीफ गेस्ट का निमंत्रण भेजा गया था पर स्वास्थ संबधित कारणों की वजह से वह नहीं आ सके।
उन्हें याद कर गंगा सेवा निधि ने देश के उस महान व्यक्ति को याद किया है, जो देश के लिए निस्वार्थ भाव से लगे हुए थे। इस दौरान गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव व बड़ी संख्या में श्रद्धालु पर्यटक मौजूद थे।
Tags
Trending