विजया दशमी के अवसर पर संस्थान बरेका द्वारा काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

संस्थान बरेका द्वारा आयोजित काशी काव्य संगम के सहयोग से संस्थान में विजयोत्सव के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री धर्मेंद्र गुप्त ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार  हीरालाल मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से पधारी डॉक्टर शोभा स्वप्निल, शिव प्रकाश मिश्रा ,महेंद्र नाथ तिवारी, भोलानाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के तत्पश्चात विकास पांडेय द्वारा मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम को शुरू किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन अखलाक खान ने किया। कार्यक्रम के संयोजक परमहंस तिवारी, आनंद कृष्ण तथा आनंद राय ,पुस्तकालय सचिव रहे तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पांडेय ने किया।कवि सम्मेलन में निम्न कवियों ने सर्वश्री गणेश सिंह प्रहरी, गिरीश पांडेय, शिव प्रकाश मिश्रा इत्यादि कवियों ने अपने अपने रचनाओं से ऐसा इंद्रधनुषी रंग बिखेरा की सभी श्रोता उन रंगों में खो गए साथ ही सभी ने अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार प्राप्त किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post