स्वच्छता पखवाड़ा: स्पेशल कैंपेन 4.0 के अंतर्गत बरेका में गहन सफाई और 'No Single Use Plastic' जागरूकता अभियान

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान की लहर जारी है। रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस विशेष अभियान के अंतर्गत बरेका के विभिन्न विभागों में स्वच्छता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिसमें गहन सफाई, पुराने रिकॉर्ड्स का निपटारा और अनुपयोगी सामग्री हटाने पर जोर दिया जा रहा है।


अभिकल्प विभाग में सफाई अभियान 


आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को अभिकल्प विभाग में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड्स और अनुपयोगी फर्नीचर को हटा कर स्वच्छता को प्रोत्साहित किया गया।

'No Single Use Plastic' जागरूकता अभियान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बरेका कॉलोनी क्षेत्र में 'No Single Use Plastic' विषय पर घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। स्काउट गाइड के बच्चों ने पश्चिमी कॉलोनी में, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड ने ककरमत्ता कॉलोनी में और नागरिक सुरक्षा संगठन ने कंचनपुर कॉलोनी में पर्चे वितरित कर लोगों को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित किया।

इस अभियान का नेतृत्व मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल ने किया, जबकि उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/लोको एवं जिला आयुक्त स्काउट श्री अनिमेष वर्मा, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/इंजन एवं कोर कमांडर सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, श्री अभिषेक पांडेय और उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/स्पेयर एवं उप नियंत्रक सिविल डिफेंस श्री एम. पी. सिंह के समन्वय में बड़ी संख्या में वालेंटियर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

विज्ञापन

यह स्वच्छता अभियान न केवल बरेका परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इसमें शामिल वालंटियर्स ने समाज को स्वच्छता और पर्यावरणीय संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post