सिगरा फातमान स्थित लॉन में आयोजित डांडिया नाइट को पुलिस ने बंद कराया। क्षमता से ज्यादा भीड़ के कारण पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्य क्रम को बंद कराया । लोगों का आरोप रहा कि आवश्यकता से ज्यादा पास और टिकट बेचे जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
इंस्पेक्टर सिगरा का कहना रहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आयोजन को बंद करवाया गया। आयोजको ने लॉन की क्षमता से अधिक भीड़ को जुटा लिया था।