प्रधानमंत्री वाराणसी में 1.26 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल में फैले आधुनिक आर.जे झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को वाराणसी में आधुनिक आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी स्थापना भारत के अग्रणी आई केयर सर्विस प्रदाताओं में से एक शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा, प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला परिवार और शंकरा आई फाउंडेशन, यूएसए के सहयोग से की गई है। यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय आई केयर उपचार उपलब्ध कराएगा और यह देश में शंकरा का 14वां अस्पताल है, जो  हर साल सबसे गरीब मरीज़ों की 30,000 निःशुल्क आई सर्जरियां करेगा । अस्पताल में हाई-टेक और आधुनिक मल्टीपल स्पेशलटीज़ होंगे, जो मरीज़ों की आंखों की विभिन्न समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, काॅर्निया, रेटिना, ग्लुकोमा, पीडिएट्रिक आॅप्थेल्मोलोजी, आक्युलोप्लास्टी, आई बैंक और काॅर्नियल ट्रांसप्लांट, क्लिनिकल एवं माइक्रो बायोलोजी लैबोरेटरी, फार्मेसी और आप्टिकल आदि के लिए आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

अस्पताल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जगदगुरू श्री शंकरा विजयेन्द्र सरस्वती स्वामीगल, 70वें जगदगुरू पीठाधिपति- कांची कामकोटि पीठम, कांचीपुरम, तमिलनाडु की मौजूदगी में होगा। एस वी बालासुब्रमण्यम, चेयरमैन, एसईएफआई, पद्मश्री डाॅ आर.वी. रमणी, संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी, शंकरा आई फाउन्डेशन इंडिया, मुरली कृष्णामूर्ति, एक्ज़क्टिव चेयरमैन शंकरा आई फाउन्डेशन, यूएसए और रेखा झुनझुनवाल, सदस्य- बोर्ड ट्रस्टी भी मौजूद रहेंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post