राजकीय क्वींस कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर चर्चा हुई और सरकार की योजनाओं से विद्यालय को क्या लाभ मिल रहा है, इसके बारे में भी चर्चा हुई ।
आगामी 18 और 19 अक्टूबर को लालपुर स्टेडियम में मंडलीय खेलकूद का आयोजन होना है। उसके संदर्भ में सहित 17 बिंदुओं पर वार्ता की गई। विद्यालय की दिशा और दशा को कैसे आगे बढ़ाया जाय, जिससे विद्यालयों की नाम रोशन हो सके। इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, डॉक्टर प्रकाश कुमार झा व सुमित कुमार श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags
Trending