सिर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर के निकट श्री रविदास विद्यालय जहां पर फीस सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय नागरिक चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे। धरना प्रदर्शन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। धरना का नेतृत्व स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह और लाल बहादुर यादव कर रहे थे।
धरना प्रदर्शन और चक्का जाम की सूचना पर बीएचयू चौकी इंचार्ज अपने दलबल के साथ पहुंचे। स्थानीय नागरिकों और विद्यालय प्रशासन से बात करके चक्का जाम को समाप्त कराया। वही श्री गुरु रविदास विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि माला ने बताया कि हम लोगों द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाता जिससे बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हो। सीर गोवर्धनपुर के लोगों द्वारा झूठा आरोप हम लोगों के ऊपर लगाया जा रहा है।
सभासद प्रतिनिधि का कहना है कि यहां पर हमको गांव के लोगों द्वारा शिकायत मिली की जो बच्चे फीस नहीं जमा किए हैं। उन्हें बाहर धूप में खड़ा कर दिया गया जिसमें से एक बच्चा बेहोश हो कर गिर गया। इसी की शिकायत हम लोग विद्यालय पर करने आए थे। चौकी इंचार्ज का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और पार्षद प्रतिनिधि से कहा गया है कि इस की शिकायत आप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से करें।