नवरात्र पर्व पर नगर में सभी पूजा पंडालों को जहाँ एक ओर आकर्षक रूप दिया जा रहा है। वही नगर के दर्जन भर पूजा पंडालों में विधिवत दर्शन पूजन प्रारम्भ हो गया है।बुलानाला स्थित एस. बी. दुर्गोत्सव समिति के पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया है। पूरे क्षेत्र को विद्युत झालरों से जगमग किया गया है।
वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर पंडाल मे गुफ़ा बनायी गयी है। आयोजक लखन शर्मा और बलदाऊ राना ने बताया की भारी भीड़ को देखते हुए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे सहित निकास द्वार और प्रवेश द्वार को नियंत्रित करने के हिसाब से बनाया गया है।
पुलिस और पंडाल के सदस्य भी अपनी पूरी नजर भीड़ पर रखेगे जिससे शरारती तत्वों पर नजर रखा जा सके। पूरा पंडाल भक्तो के जय जय कार से गूंजता रहा देर रात तक भक्तो के आने का क्रम जारी रहा।