जिला योजना की बैठक में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह समय से पहुंच गए, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं आए। 11.15 बजे तक जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो सांसद का पारा चढ़ गया। नाराज सासंद ने अधिकारियों पर अपमान का आरोप लगाया। वहीं प्रत्यावेदन देकर संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सांसद ने बताया कि सुबह 11 बजे से जिला योजना की मीटिंग थी जिसकी नोटिस भेजी गई थी।
नोटिस में मौजूद प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया। वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। लगभग 15 मिनट इंतजार के बावजूद अधिकारी नहीं आए। उन्होंने अधिकारियों पर अपमान का आरोप लगाया और साथ ही अधिकारियों के रवैये पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मैनें प्रत्यावेदन दिया है। संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे अधिकारियों को किसी भी जिम्मेदार पद पर नहीं रखा जाना चाहिए।