कमच्छा स्थित देवा सेंटर में दो दिवसीय पुनर्वास मेले का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यागों को समझना और इनके प्रति सोच को बदलना है।
दीपशिखा मेले का आकर्षण बच्चों द्वारा बनाये गए वर्ष पर्यन्त विभिन्न वस्तुएँ जैसे गणेष-लक्ष्मी, दीये, आकर्षक मोमबत्तियों, पेन्टिंग इत्यादि है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जो मेक्स टेसल तथा विशिष्ट अतिथि डा० उत्तम ओझा एवं डा० नीरज खन्ना द्वारा दीप प्रज्वलन कर पुनर्वास मेले का आरम्भ किया गया। सभी ने बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया उनकी खरीदारी की और इस आयोजन के उद्देश्य की सराहना करते हुए बच्चों के कला कौशल को भी सराहा गया।
Tags
Trending