मां भगवती की आराधना के विशेष पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से हो रहा प्रारंभ, माता शैलपुत्री का सजा दरबार

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन अलईपुरा क्षेत्र में स्थित माता शैलपुत्री के दर्शन पूजन का विधान है इसी क्रम में माता के दरबार में सारी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं जोरों शोरो से कार्य चल रहा है भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास चारों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है मंदिर परिसर में लाल पट्टी बिछाई जा रही है

विद्युत विभाग द्वारा बिजली के उपकरण सहित पुलिस विभाग द्वारा सीसी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जिससे शरारती तत्व पर निगाह रखा जा सके माता के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाकर भक्तों के लिए रात्रि 1:30 बजे पट खोल दिया जाएगा जो अनवरत चलता रहेगा मंदिर के पुजारी ने बताया कि नगर निगम कर्मी चारों ओर सफाई अभियान चला रहे हैं

पुलिसकर्मी चारों ओर अलर्ट हो गए है आसपास के गलियों में क्षेत्र में बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ मंदिर परिसर में स्टील के  बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं भक्तों के लिए सारी सुविधाओं को देखते हुए पूरी व्यवस्था पूर्ण की जा रही है नागरिक सुरक्षा के लोग भी लोगों की मदद के लिए शामिल रहेंगे जिससे भक्तों को कोई कठिनाई न होने पाए।






Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post