सपा नेता हरेंद्र नागर और उसके गनर की हत्या मामले में कुख्यात माफ़िया सुंदर भाटी को मिली ज़मानत, सुंदर पर हत्या रंगदारी के 60 अधिक मामले दर्ज है। जेल से सुंदर हुआ रिहा होकर वाराणसी से दिल्ली पहुँचा भाटी,पश्चिमी यूपी में दुजाना और भाटी एक ही गैंग के सदस्य थे। दुजाना मारा जा चुका है अब भाटी अपने वर्चस्व को बढ़ा सकता है। स्क्रैप माफिया रवी नागर भाई हरेंद्र नागर हत्या कांड में मुख्य गवाह है। जो ख़ुद जेल में बंद है।
सुंदर भाटी लॉरेंस बिश्नोई एक साथ है, मीडिया के हवाले ये भी बात सामने आ रही की अतीक अशरफ हत्याकांड में भाटी और विश्नोई का हाथ था। फिलहाल पश्चिमी यूपी की धड़कने तेज हो गई है। साथ पुलिस की भी,STF भी पल पल के मूवमेंट पर नज़र बनाए हुए है।
Tags
Trending