कुर्की के नोटिस के बाद कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल का X पर जारी हुआ वीडियो, कहा : बलात्कार की धमकी देने वाले को एक झापड़ मारने पर मेरे परिवार को किया जा रहा तहस-नहस

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रोशनी कुशल जायसवाल के घर पर शुक्रवार की दोपहर बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की की नोटिस पुलिस ने चस्पा कर दी। पुलिस द्वारा कुर्की के नोटिस चस्पा होने के बाद रोशनी कुशल जायसवाल ने अपना दर्द बयां किया।  पुलिस को उनकी क्राइम संख्या 331/24 की धारा 191(2), 333, 115(2), 352, 351(2), 76, 324(2), 3(5), 109(1) और 117 (4) बीएनएस तलाश है। इस नोटिस के चस्पा होने के बाद इंडियन यूथ कांग्रेस के X अकाउंट से रोशनी कुशल जायसवाल का एक वीडियो जारी हुआ । इस वीडियो में रोशनी कुशल जायसवाल भावुक दिखाई दे रही हैं। 3 मिनट 29 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने अपने लिए और जेल में बंद पति के लिए इंसाफ मांगा है। उन्होंने रोते हुए पूछा है कि मुझे इंसाफ कब मिलेगा। उनके अनुसार मेरा घर परिवार और मेरे टीम मेंबर का घर परिवार सब तबाह हो गया है। 15 सितंबर को लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचंद्र नगर कालोनी में भाजपा समर्थक राजेश सिंह को पीटने के मामले में दर्ज मुकदमें में फरार रोशनी कुशल जायसवाल का नया वीडियो सामने आया है। फरार कांग्रेस नेत्री का यह वीडियो इंडियन यूथ कांग्रेस के ट्रस्टेड अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा गया है कि वाराणसी की बेटी आज रो रही है।आखिर रोशनी कुशल का गुनाह क्या है ? बलात्कार की धमकी देने वाले भाजपाई सैफरन राजेश सिंह के खिलाफ आवाज उठाना ?

आगे लिखा है पिछले 40 दिनों से रोशनी का पति, भाई और 5 अन्य सदस्य जेल में हैं। रोशनी के घर कुर्की का आदेश दिया गया है। रोशनी जायसवाल भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं। उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि 4 सालों तक सोशल मीडिया पर भद्दे-भद्दे कमेंट करने वाले वाराणसी के राजेश सिंह के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी। जिसके बाद भाजपा नेताओं के आदेश पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा कर दिया गया। पिछले 40 दिनों से रोशनी अपने बेटे के साथ गुमनामी की जिंदगी गुजार रही है।



एक झापड़ मारने में पति जेल में मुझ पर धारा-82 की नोटिस रोशनी ने इस वीडियो में बात शुरू करते हुए हर हर महादेव का नारा लगाया और आगे कहा- मै वही रोशनी कुशल जायसवाल हूं जिसने 15 सितंबर के दिन बलात्कार की धमकी देने वाले Seffron Rajesh Sngh पर एक झापड़ लगाया था। इसके बाद मुझपर कई धाराएं लगाईं जा चुकी है। जिसकी वजह से मैं 40 दिन से फरार हूं। मेरे पति, मेरा भाई और 5 लोग जेल में हैं। एक दिन के लिए घर से लेकर गयी थी पुलिस; कहा गया था कि अगले दिन वो लोग जेल से बाहर आ जायेंगे। पर आज इतने दिन हो गए। मैं भी अपनी एंटिसिपेटरी बेल के लिए लड़ते-लड़ते रह गयी। रोशनी कुशल जायसवाल ने कहा  इधर कोर्ट से एक झापड़ मारने के लिए घर की कुर्की करने का आदेश दे दिया गया। क्या अपनी आबरू बचाने के लिए बलात्कार की धमकी देने वाले को एक झापड़ मारना इतना गलत हो गया था कि मेरे परिवार को तहस-नहस कर दिया गया। वो रोते हुए आगे कहती हैं कि क्या एक झापड़ मारना इतनी बड़ी गलती हो गई थी। मै हर महिला से हाथ जोड़ के निवेदन करना चाहती हूं की आप अगर बलात्कार की धमकी झेल रहीं हैं तो आवाज़ मत उठाइयेगा। पति और घर वालों से कहियेगा कि हाथ में चूड़ी पहनकर बैठ जायेंगे आवाज उठाएंगे तो जेल जाना पड़ेगा। धमकी आप को मिलेगी पर जेल भी आप जायेंगे और कुर्की का आदेश भी होगा। बाबा विश्वनाथ की नगरी की रहने वाली हूं। आप सब से विनम्र निवेदन है कि मेरे फेसबुक अकॉउन्ट पर जाइये और देखिये मैंने सिर्फ एक झापड़ मारा है। मेरे पति ने तो मारा भी नहीं किसी को। यदि कोई आप की बहन बेटी को बलात्कार की धमकी देगा तो आप उसे मारेंगे नहीं। बताइये आप सब क्या मेरे साथ इन्साफ हो रहा है। मैं 40 दिन से अपने 9 साल के बेटे के साथ भटक रही हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post