राजकीय आईटीआई करौंदी में प्रतिभाशाली प्रशिक्षार्थी हुए सम्मानित

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौदी, में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में संस्थान स्तर पर उच्चतमअंक प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाता है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोहनियों क्षेत्रीय विधायक सुनील पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सुनील पटेल तथा संस्थान के प्रधानाचार्य एम०के० सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में वाराणसी जनपद में स्थित राजकीय आई०टी०आई० करीदी के 29 राजकीय आई०टी०आई० चौकाघाट के 07 तथा राजकीय आई०टी०आई० महिला विश्वबैंक के 03 कुल 39 प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे उच्च नौकरियों में जाकर संस्थान का नाम रोशन किये उन्हें भी संस्थान स्तर पर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विधायक सुनील पटेल के साथ-साथ राजकुमार वर्मा कार्यालय अध्यक्ष अपना दल (एस), श्यामभूषण सिंह पार्षद, मानक सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष्यक्ष अपना दल (एस), भी उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post