शनिवार को सुबह 11 बजे एक महिला अस्पताल निकली थी मरीज को देखने के लिए जिसके लिए उन्होंने टोटो को बुक किया। टोटो चालक ने सुनसान रास्ता देखकर पहले लूट की घटना को अंजाम दिया। और फिर वह रामना कूड़ा प्लांट के पीछे ईंटें से वार करके शव को झाड़ी में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि टोटो चालक मोबाइल बेचने के लिए एक दुकान पर गया था दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शनिवार की शाम को ही टोटो चालक को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की। इसके बाद उन्हें इस घटनास्थल का पता चला। 24 घंटे बाद जब पुलिस ने कड़ाई से टोटो चालक से पूछताछ की तो वह खुद घटनास्थल पर पुलिस को लेकर पहुंचा उसने पूरी क्राइम सीन बताई।
घटनास्थल पर वह ईट भी दिखाया जिससे उसने महिला के सिर पर वार किया था। आरोपी ने जहां महिला के सर पर वार किया वहां से 50 मीटर दूर झाड़ी में में शव फेंका हुआ मिला हैं।