विद्युत संविदा कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल से प्रबंध निदेशक ने उनकी मांगों पर की वार्ता, सहमति के उपरांत भूख हड़ताल हुई समाप्त

प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल से मुख्य 4 बिंदुओं पर वार्ता कर मांगों पर सहमति के उपरान्त अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को वापस लिया गया । प्रबन्ध निदेशक शम्भू कुमार द्वारा निदेशक कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन आर के जैन को निर्देश के उपरान्त संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष  इंद्रेश राय,प्रदेश प्रभारी पुनीत राय,पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय,प्रदेश महामंत्री राहुल कुमार,पूर्वांचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार, पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा  संजय सिंह से संविदा कर्मचारियों के अनर्गल छंटनी एवं अन्य लंबित मांगों पर 2 घण्टे की द्विपक्षीय वार्ता हुई।

संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम शम्भू कुमार ने संगठन को अवगत कराया कि उपकेंद्रों पर अनुरक्षण एवं परिचालन में कार्यरत किसी भी निर्दोष, मेहनती और ईमानदार संविदा कर्मचारियों को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा और Ghost कर्मचारी जो फर्म से वेतन लेकर अन्यत्र कार्य करते हैं तो उनको चिन्हित करके बाहर निकाला जाएगा। उन्होने ये भी चेतावनी दिया कि किसी भी निर्दोष कर्मचारी को हटाया गया तो संबंधित उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता पर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

वार्ता समाप्त होने के बाद प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर आकर  पुनीत राय,प्रदेश प्रभारी को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया गया। धरना स्थल पर पुनीत राय, इंद्रेश राय,वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार, संदीप कुमार, संजय सिंह,धनंजय सिंह, रंजीत पटेल, पवन शर्मा,ओ0पी0भारद्वाज,तरुण कौशिक, राजू अंबेडकर,दीपू मिश्रा, प्रियांशु सिंह,रोहित मिश्रा, रुद्र प्रताप, तुलसी यादव एवं जौनपुर, आजमगढ़ के भी साथी उपस्थित थे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post