श्री राम लीला समिति द्वारा धूमधाम से निकली श्री भरत मिलाप की शोभायात्रा

रामलीला समिति फुलवरिया की श्री भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा मानस नगर कॉलोनी स्थित श्री सदानंद कुशवाहा के मकान से चलकर प्राथमिक पाठशाला फुलवरिया तक गई. श्री भरत मिलाप भव्य शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सतेंद्र बारी जी एवं श्री शिवमंगल विहार जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद काशी महानगर के अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह जी ने किया।

इस अवसर पर अन्य अतिथियों में डॉ राजकुमार सिंह जी (वरिष्ठ विकास अधिकारी) भारतीय जीवन बीमा निगम, गौरी केदारेश्वर समिति के अध्यक्ष श्री गौरव प्रकाश जी, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री श्री विनय मौर्य जी, अर्बन डेेयरी के निदेशक श्री दिनेश मौर्य जी, होटल मिड सिटी के निदेशक श्री शिव वर्मा जी एवं भाजपा नेता मनीष वर्मा जी व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे. श्री रामलीला समिति की तरफ से आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।

समिति के संस्थापक डॉ शिवकुमार गुप्ता ने रामलीला के बारे में विस्तार से बतलाया. मुख्य अतिथि अनिल राजभर जी ने श्री भरत मिलाप को आज के परिवेश में चरितार्थ करने का आवाहन किया उन्होंने जन समूह से श्री राम एवं भरत जैसा आपसी प्रेम एवं व्यवहार पूर्ण जीवन व्यतीत करने का आवाहन किया. कार्यक्रम में श्री रामलीला समिति की तरफ से समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री सुनील कनौजिया जी, श्री सचाउ यादव जी, श्री रामाश्रय पाल, श्री संदीप मौर्य जी, श्री शशिकांत सिंह जी, श्रीमती पार्वती कनौजिया जी, श्री सुशील शर्मा जी, श्री बबल यादव जी, श्री कन्हैया मौर्य जी, डॉक्टर शिवम मौर्य जी, श्री नीरज मौर्य जी, श्री नरेंद्र कुशवाहा जी व अन्य पदाधिकारी व  नगरवासी उपस्थित रहे सभी लोगों का अभिवादन फुलवरिया की पार्षद श्रीमती मंजू कनौजिया जी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन सदानंद कुशवाहा ने किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post