थाना रोहनिया अंतर्गत ग्राम बच्छाएं में मीना देवी जो भवानीपुर मडियाहू जौनपुर निवासी हैं अपने बहन सुनीता देवी के ससुराल अपने बहनोई रोहित पटेल पुत्र रामनरेश पटेल की हरकतों को जानकर समझाने आई।
मीना देवी से आगे बात करने पर उन्होंने बताया की आज हम लोग अपने बहन सुनीता देवी के ससुराल आए हुए थे परंतु यहां 7 वर्षों से मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है जिस संबंध में हम लोग बात करना चाह रहे थे परंतु बहन के ससुराल वाले धड़क गए और हम लोगों के साथ बदतमीजी और हाथापाई भी करने लगे मेरी बहन को हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है आज अति हो गई आज हम लोगों को रोहित पटेल उनकी माता बदामा देवी, और उनकी नंद बबीता देवी, देवरा राहुल,एवम बकछाएं के ग्राम प्रधान रामचरित्र पटेल ने हम लोगों को बुरी तरह मारा है जिसकी शिकायत हम लोग अखरी चौकी पर किए हैं अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।