मां भगवती की आराधना के विशेष पर्व शारदीय नवरात्र की शहर में धूम है। हर कोई माता के आराधना में लीन है। वही नवरात्रि की सप्तमी तिथि से तीन दिवसीय दुर्गा पुजनोत्सव की शुरुआत हो गई। पूरा शहर रंग-बिरंगे विद्युत लाइट और आकर्षक सजावटों से जगमग हो उठा है पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर दी गई है जहां विविध अनुष्ठान के साथ पूजन अर्चन व अन्य कार्यक्रम किया जा रहे हैं वहीं सप्तमी तिथि की देर रात्रि तक लोग विभिन्न पूजा पंडालों में पहुँचे मां दुर्गा के साथ मां सरस्वती लक्ष्मी गणपति भगवान कार्तिकेय जी की प्रतिमाएं और आकर्षक सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही । इस अद्भुत दृश्य को हर कोई अपने कमरे में कैद करते नजर आया।
वही मच्छोदरी स्थित बाबा मच्छोदरा नाथ दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है साथ ही आकर्षक पंडाल सजाया गया है। सप्तमी की शाम से ही भक्तों के पहुंचने का क्रम जारी रहा जो की देर रात तक चलता रहा इस मौके पर समिति की ओर से सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही साथ भजन संध्या और डांडिया का भी आयोजन हुआ। जिसमें लोग जमकर झूमते नाचते नजर आए।
इसी कड़ी में कटवा पूरा स्थित बाबा रीठीबीर मंदिर परिसर में बाबा रीठीबीर दुर्गोत्सव समिति द्वारा 25 वे पूजन उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां भगवती के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति पूजन कलश पूजन हुआ कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस वर्ष माता महिषासुर मर्दिनी के 10 भुजा स्वरूप में मां के हाथों में संपूर्ण ब्रह्मांड को दिखाया गया है । उन्होंने बताया की प्रतिमा का विसर्जन आगामी 12 अक्टूबर को किया जाएगा इस मौके पर समिति के रविशंकर विश्वकर्मा गौरव यादव अरविंद मोदनवाल इत्यादि पदाधिकारी शामिल रहे।
इसी कड़ी में नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में पूजा पंडाल को शीश महल का स्वरूप दिया गया है और मां भगवती के इलेक्ट्रॉनिक चलित प्रतिमा स्थापित हुई है जिसमें कुछ मिनट के शो में मां भगवती महिषासुर का वध करते और बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाया गया है जहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शो के दौरान भक्ति मां के जयकारे लगाते नजर आए।