बनारस रेल इंजन कारखाना केंद्रीय चिकित्सालय में निवारक कार्डियोलॉजी एवं ओंकोलॉजी पर कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में हृदय रोग एवं कैंसर के कारण मृत्यु की संख्या में वृद्धि हो रही है । इस अवसर पर लक्ष्मी हास्पिटल वाराणसी के ओंको सर्जरी विभाग निदेशक डा० शुधेन्दु शेखर ने कैंसर सर्जरी के एडवांसमेंट पर व्याख्यान दिया, तत्पश्चात डा० शशिकांत सिंह हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा निवारक कार्डियोलॉजी पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर इन्होंने चिकित्सालय में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ को दिल का दौरा (हृदय अटैक), स्ट्रोक (लकवा), आदि के रोकथाम, उपचार की सावधानी व तकनीकी पक्ष प्रस्तुत किया, ताकि वे बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर सकें ।
इसके अतिरिक्त “स्पेशल कैंपेन 4.0” के अंतर्गत बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के साथ हॉस्पिटल के अन्य कार्यालयों मे सघन सफाई चलाया गया। इस दौरान कार्यालयों की सफाई के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड्स और अनुपयोगी फर्नीचर को हटाया गया। इस स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं “स्पेशल कैंपेन 4.0” अभियान में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशा० डा० एस०के० शर्मा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० मिन्हाज अहमद, मंडल चिकित्सा डा० अमित गुप्ता, मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० सौरभ सागर विशेष सहयोग रहा।