चितईपुर थाना अंतर्गत करौंदी चौराहे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लगा । कोई भी पुलिस या ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर उपस्थित नहीं थे।
वाराणसी के कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल का 11 थानाओं को आदेश है की शहर में कहीं भी जाम ना लगे । अगर जाम लगा तो एस ओ या चौकी इंचार्ज के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद उनके आदेश का कोई भी पालन नहीं कर रहा है । अभी कुछ दिनों पहले लंका थाना पर भी जाम देखने को मिला था। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन कोई भी कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है।