केयर एण्ड करियर स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद 'पराक्रम' के तीसरे दिन ट्रैक इवेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डुवाडीह ब्रान्च व मिसिर पोखरा ब्रान्च के प्रतिभागियों ने भाग लिया अन्तिम दिन खेलकूद एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिक खेलकूद पराक्रम का समापन हुआ।
स्कूल समूह के चेयरमैन आनन्द किशोर मिश्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया । इस अवसर पर स्कूल समूह के चेयरमैन रो० आनन्द किशोर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की कोमल भावना बाल सुलभ चेष्टा खेलों के प्रति ज़्यादा होती है। वैसे तो खेल के माध्यम से बच्चों में पढ़ने का भी रुझान बढ़ता है, बच्चों के मनोभावों के अनुकुल गेम होना चाहिए।