विद्युत वितरण खण्ड प्रथम सिगरा, वाराणसी के अन्तर्गत 33/11 के0वि0 विद्युत उपकेन्द्र नेवादा पर अवांछनीय और मनबढ़ बदमाशों द्वारा उपकेन्द्र के अन्दर घुसकर उपकेन्द्र परिचालक (एस०एस०ओ) से गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए उपकेन्द्र के अन्दर घुस गए बदमाशों द्वारा विद्युत व्यवस्था बाधित करते हुए सरकारी प्रपत्रों को फाड़ दिया गया। कर्मचारियों से मारपीट की गई।जिससे कुछ कर्मचारियों को चोट भी आई है। सूचना प्राप्त होते ही विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी के पूर्वांचल उपाध्यक्ष श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ों विद्युत कर्मचारी फूलपुर थाने पर एकत्रित होकर दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर कराने और कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे।
संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने तत्काल अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण राम अवतार और अधिशाषी अभियन्ता, सिगरा हेमन्त सिंह से फोन वार्ता पर घटना के बारे में अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की । अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। हमले से विद्युत कर्मचारियों और उपकेन्द्र परिचालक एस०एस०ओ भी डरे हुए हैं।