बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे लेखा सेवा दिवस (आई आर ए एस डे) को अनोखे अंदाज में मनाया। बरेका ईडीपी सेंटर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार, श्री नीरज वर्मा ने विशेष रूप से वृक्षारोपण कर इस पहल की शुरुआत की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरित रेल के प्रति बरेका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी,मुख्यालय,श्री अजय श्रीवास्तव
उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी /सामान्य श्री अनुज कुमार एवं सहायक वित्त सलाहकार, प्रशासन श्री अंकित प्रधान ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने हरियाली और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ऐसे प्रयास न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक हैं, बल्कि आमजन में जागरूकता फैलाने का भी माध्यम बनते हैं।
इस आयोजन ने साबित कर दिया कि बरेका, लेखा विभाग न केवल रेलवे के आर्थिक प्रबंधन में अग्रणी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। बरेका की इस पहल को सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सराहा, और यह आयोजन स्वच्छ एवं हरित रेल के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस प्रकार आई आर ए एस डे पर "जहां पर्यावरण, वहां भविष्य का हरित संदेश दिया गया।