रॉन्ग साइड से आरही एक स्कूल वाहन ने एक दंपति को दौरन्दा, वही 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
आपको बता दे कि वाराणसी के व्यस्ततम चौराहा में अखरी चौराहा के समीप एक स्कूल वहां ने महिला को रौंद दिया, आखरी चौराहे से सुबह हो या शाम रास्ता पर करना बहुत ही मुश्किल का काम हो गया जिसके बारे में KTV News ने अपने चैनल पर अभी इसकी रिपोर्ट भी चलाई थी, परंतु शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके नतीजतन आज एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी। इस चौराहे पर हमेशा ड्राइवरों की गलती से कुछ न कुछ हादसे होते रहते हैं।
इसी कड़ी में आज सुबह ही हैप्पी मॉडल स्कूल की बस ने एक 60, 65 वर्षी महिला दुलारी देवी भेटावर की रहने वाली को कुचलकर बुरी तरीके से घायल कर दिया, महिला को स्थानीय पुलिस और लोगों के सहयोग से तुरंत ही पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गईं, वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां बड़ी गाड़ियां उलटी दिशा से आती है जिनकी स्पीड काफी तेज रहती है ।
वही घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी बृजेश कुमार जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना अखरी पुलिस पिकेट के एकदम पास की है उन्होंने आगे बताया कि TVS एक्सल गाड़ी से पति और पत्नी जा रहे थे वही उल्टे दिशा से हैप्पी मॉडल स्कूल की बस आ रही थी रास्ता खराब होने की वजह से महिला सड़क पर ही गिर गई जिसके ऊपर से हैप्पी मॉडल स्कूल की बस महिला को कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिससे महिला का दाहिना हाथ और दाहिना पैर एकदम चकना चूर हो गया है।
वही लोगो ने पुलिस की मदत से महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईं।डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बह जमे से महिला की मौत हो गईं
वही हैप्पी मॉडल स्कूल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज से बात करने पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर घनश्याम प्रसाद जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है वही ड्राइवर फरार चल रहा है।