माहेश्वरी परिषद-वाराणसी द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला कर्ण घंटा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। देव-शयन की चातुर्मास के समापन से उल्लासित भक्तों द्वारा किया जाने वाला श्री सत्यनारायण भगवान का अन्नकूट महोत्सव शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सुमधुर भजनों से हुआ, जिसकी प्रस्तुति समाज बन्धुओं व महिलाओं द्वारा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जनों ने सपरिवार पधार कर श्री सत्यनारायण भगवान के अनुपम श्रृंगार का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।