मंगलवार को डोमरी, रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में 13वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. नौशाद अहमद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच, भारतीय फुटबॉल एवं हॉकी टीम एवं एसोसिएट प्रोफेसर, शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, धानापुर, चंदौली, महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया तथा प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय की निदेशक ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर उनका सम्मान किया।
तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज महाविद्यालय की छात्राओं का बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, खो-खो, चेस, शॉट– पुट आदि प्रतियोगिता हुआ। क्रीड़ा प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी ने किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डॉ. रजनी श्रीवास्तव, चंदन चौधरी, संतोष तिवारी, चंद्रदीप सिंह, अभिनंदन मिश्रा, विकास, दीपक कुमार गुप्ता, वरुण अग्रवाल, डॉ. सुनीति गुप्ता, लवकेश तिवारी, प्रतिभा गुप्ता, वैशाली पाण्डेय, डॉ. प्रतिमा राय, ऋचा शुक्ला आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रहे।