माता प्रसाद मिश्र कथक केंद्र, चेतगंज में “श्री स्वयंभू महावीर संगीत समारोह” की चौथी बैठक जिसको नृत्यांग कथक फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम को रुद्र शंकर मिश्रा एवं उदय शंकर मिश्रा द्वारा संयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात नृत्यांग कथक फाउंडेशन के 21 छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति से हुई जिसकी कोरियोग्राफी फाउंडेशन की निर्देशिका स्नेहा बजाज द्वारा की गई । इसके उपरांत एकल पखावज वादन की प्रस्तुति हुई जिसके माध्यम वैभव रामदास रहे। उनके साथ सारंगी पर अनीश मिश्रा ने सन्गत की । इसके उपरांत सितार का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति मुंबई से आयी संगीत नाटक एकैडमी पुरस्कृत विदुषी उमा डोगरा एवं उनकी शिष्या सरिता कलेले द्वारा किया गया। मंच का संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया।