खरीदारी कर कार से घर लौट रही भाजपा की महिला पार्षद सुशीला देवी और उनके बेटे राजीव को शराबियों ने दुस्साहस दिखाते हुए कार से खींच कर पिटाई की। आरोप है कि असलहा सटाकर मां-बेटा के पर्स छीन लिए और भाग निकले। कार के सामने अचानक बाइक खड़ी करने का विरोध करने पर विवाद हुआ। भनक लगते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने थाने का घेराव किया। देर रात तक चितईपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाई थी।
नरिया की पार्षद और साकेत नगर की रहने वाली सुशीला देवी अपने बेटे राजीव के साथ कार से अपने घर लौट रही थीं। उनकी कार हैदरावाद गेट के पहले बीयर शाप के सामने से गुजर रही थी कि एक बाइक सवार युवक सामने आ गया।राजीव ने ब्रेक लगाकर कार रोकी तो युवक ने भी उसके ठीक आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी। ऐसा करने से रोकने की कोशिश हुई तो युवक गाली-गलौच करने लगा। स्थानीय दुकानदार भी युवक के सहयोग में आए और मारपीट शुरू कर दी।
इधर मामले की भनक पर भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद समर्थक मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। विवाद की भनक पर चितईपुर पुलिस पहुंची तो किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। पार्षद ने बताया कि तहरीर दी गई है पुलिस ने कार्रवाई के लिए कहा है।