भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा 05 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी के 13 अदद टायर (चक्का) मय रिम के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत टायर चोरी के मुकदमों से संबंधित चोरी के 13 अदद टायरों के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अमल में लायी जा रही है।
अभियुक्ततो ने बताया कि हम सभी आपस में मिल कर आटो रिक्शा वाहनों के टायर / स्टपनी रिम व अन्य चोरियाँ करते है तथा ग्राहकों की तलाश कर उचित दाम लगाकर बेच देते है तथा प्राप्त धन को आपस में बाँट लेते है, दिपावली का त्यौहार चल रहा था हम लोगो के पास घर खर्चे के लिये पैसा नही था इसलिये हम ने अपने साथियों के साथ शहर के भिन्न स्थानो पर खडी हुई आटो रिक्शा के चक्का खोल कर चोरी किया था इस स्थान को सुरक्षित समझते हुए इकट्ठा किए थे दो साथियों को बाहर बैठाकर ग्राहको कि तलाश की जा रही थी कि पकड लिया गया हम लोग आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए एक साथ संगठित चोरी करते हैं।