भोजपुरी समाज द्वारा शाम के अर्घ्य से पहले गंगा घाट पर चला सफाई अभियान

भोजपुरी समाज के तत्वाधान में बनारस के सभी घाटों पर डाला छठ के पूजन में व्रती माता- बहनों व व्रत करने वाले लोगों के सहूलियत का ध्यान रखते हुए पिछले कई दिनों से लगातार शासन व प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं तथा जिन घाटों पर लाइट की व्यवस्था नहीं थी या लाइट खराब थी, जिस घाट पर सफाई समुचित ढंग से नहीं था , सब पर वाराणसी के नगर आयुक्त व मेयर  का ध्यान आकृष्ट कराया गया| 

इसी संदर्भ में आयोजित शाम के अर्ग से पहले भोजपुरी समाज ने आयोजन  किया | वह अपने पूरे संगठन के सदस्यों को अलग-अलग टीम बनाकर बनारस के सभी घाटों पर अवलोकन करने हेतु भेजा तथा जहां कहीं भी गंदगी मिलने पर स्वयं से सफाई करने का निर्देश दिया| इस क्रम में आज अध्यक्ष सोमनाथ ओझा व महामंत्री   अशोक पांडेय अरुण पांडे के नेतृत्व में संगठन के कुछ मिलकर लंका स्थित सामने घाट पर सफाई में जुटे रहे । इसी क्रम में चेत सिंह किला के पास से लेकर अस्सी घाट तक घाटों की सफाई वह लाइट की व्यवस्था की जिम्मेदारी महामंत्री अशोक पांडेय जी वह महामंत्री अरुण पांडेय जी को अध्यक्ष श्री सोमनाथ ओझा जी ने दिया है जिसे उन लोगों ने बखूबी सही कर दिया है |







Post a Comment

Previous Post Next Post