पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन,सारनाथ शाखा,वाराणसी मंडल के 'स्थापना दिवस' समारोह लोहिया नगर कालोनी, आशापुर मे 20 लाख से अधिक सदस्यता वाले राष्ट्रीय स्तर के फेडरेशन "भारत पेंशनर्स समाज" नयी दिल्ली के संयुक्त महासचिव अमिय रमण की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
समारोह मे केन्द्रीय संगठन,गोरखपुर के कला एवं संस्कृति मंत्री तपन विकास मुखर्जी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री भानु प्रकाश नारायण के अलावा वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मंडल मंत्री अविनाश कुमार पाठक अन्य पदाधिकारी तथा सारनाथ शाखा के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, शाखा मंत्री राम निवास व सभी सदस्य उपस्थित थे।रामेश्वर प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन फैयाज अहमद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राम निवास के द्वारा दिया गया।