कोदई चौकी पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें संस्करण को कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के इस एपिसोड में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिनमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, गौरेया संरक्षण, NCC, स्वामी विवेकानंद, और गयाना यात्रा प्रमुख थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान ने देशभर में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है और यह अब अन्य देशों में भी लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने गयाना यात्रा के दौरान इस अभियान में अपनी भागीदारी का उल्लेख करते हुए इसे एक प्रेरक पहल बताया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल, संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र शर्मा ने दिया।
इस अवसर पर कोदई चौकी इलाके मे कैंप लगाकर 70 वर्ष के आयु के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद विजय द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि सोमनाथ यादव, मंगलेश जायसवाल, मनीष चौरसिया, कन्हैया लाल सेठ, अजीत जायसवाल अखिल वर्मा, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड अलगू, करमचंद गुप्ता, जैनेश भाई (सूरत) निर्मल मिश्रा, गुड्डू भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।