व्हीलचेयर पर निकली उलूक देवी की बारात बनारसी मस्ती का प्रतीक उलूक महोत्सव 2024 धूमधाम से मारवाड़ी युवक संघ में संपन्न हुआ व्हील चेयर पर उल्लेख देवी की बारात आयोजन स्थल पर पहुंची तो लोगों ने मोबाइल की टॉर्च को जलाकर आरती की और मंच पर स्थापित किया अतिथियों का स्वागत शलमाला और झाड़ू थाम कर किया गया तत्पश्चात देश भर से पधारे हास्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी लगभग 25 वर्षों से चली आ रही काशी किए उलअप परंपरा सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती है।
उल्लू तो किसानों का मित्र होता है। लेकिन उल्लू के पत्तों की भूमिका निभा रहे कुछ नजन प्रति 5 वर्ष में आते हैं और हमें ठग कर चले जाते हैं हम कब तक ऐसे उल्लू बनते रहेंगे यह भी एक सवाल है नगर निगम ने तो शहरियों को उल्लू बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा कुछ उल्लुओं को तो ब्रांड एंबेसडर तक बना दिया गया है बनारस का अब तो कौन सा ब्रांड लेते हैं यह तो राम ही जाने हम तो उल्लू हैं महोत्सव में पधारे हुए कवियों की रचनाएं जिन्हें पढ़कर इन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया । कवियों के साथ-साथ जगह-जगह से आई कवित्रियां भी अपनी रचनाओं से लोगों को खूब घुमाई इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांड बनारसी,दमदार बनारसी,दिलीप जी,राकेश तिवारी,सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।