केयर एंड कैरियर स्कूल में हो रहे त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद पराक्रम के द्वितीय दिन हुआ विभिन्न इवेंट का आयोजन

केयर एण्ड कॅरियर स्कूल में हो रहे त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद 'पराक्रम' के द्वित्तीय दिन इण्टर ब्रान्च प्रतियोगिता का ट्रैक इवेन्ट व फिल्ड इवेन्ट का आयोजन हुआ, जिसमें मण्डुवाडीह ब्रान्च व मिसिर पोखरा ब्रान्च के प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार को कक्षा 3 से 8 तक के ब्वॉयज एवं गर्ल्स का अलग-अलग इंटर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिता, एम्फीथिएटर बी०एच०यू० में फील्ड इवेन्ट एवं ट्रैक इवेन्ट कराया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने संयमित और अनुशासित परेड किया तथा स्कूल फ्लैग और मुख्य अतिथि चेयरमैन रो० आनन्द किशोर मिश्रा को सलामी दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 3 से लेकर 8 के ब्वॉयज एवं गर्ल्स का विभिन्न प्रकार के रेस और खेल का आयोजन हुआ जिसमें सभी बच्चों ने बड़–चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्कूल समूह के चेयरमैन रो० आनन्द किशोर मिश्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया तथा प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल समूह के चेयरमैन रो० आनन्द किशोर मिश्रा ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि जीवन का हर स्टेज ही अपने आप में एक खेल है। सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने के लिए एक प्रतिद्वन्दी खेल की तरह बहुत ही सजग चौकस व सतर्कता से खेलना होता है। यह हमें अनुशासन, संयम, एकाग्रचितता अपनाने का सन्देश देता है, और इन्ही शक्तियों से सफलता के शिखर पर पहुँचता है वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या अरुन्धति मिश्रा ने कहा की स्पोर्टस जीवन का अपरिहार्य अंग है जिससे न केवल मानव शरीर बल्कि सम्पूर्ण मस्तिष्क को ऊर्जा मिलती है इसलिए स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल अत्यन्त आवश्यक है। स्कूल समूह के डायरेक्टर अंकित मिश्रा ने कहा कि हर चीज़ के दो पहलू होते हैं-सफलता असफलता, सुख-दुःख, हार-जीत किन्तु खिलाड़ी के अपने जीवन में एक ही पहलू लेकर चलता है-जीत और सिर्फ जीत और इस भावना से वह केवल जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी सारी शक्ति और ऊर्जा लगा देता है, तब वह अपने अनुरुप सफलता प्राप्त कर विजेता बनता है और साथ ही स्कूल समूह की डायरेक्टर केशकी मिश्रा ने कहा कि खेल में हार-जीत उतना महत्वपूर्ण नही होता जितना खेल में भाग लेना होता है। अतः खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। पराजीत खिलाड़ी हार का हार पहनता है। ताकि विजयी खिलाड़ी जीत का हार पहन सके। इन खेलों का संयोजन मिसिर पोखरा शाखा के कोऑर्डिनेटर सुगिता मेहरा एवं कृति गुप्ता तथा मण्डुवाडीह शाखा के कोऑर्डिनेटर प्रीतिका शर्मा एवं श्रीमति सुनीता कुशवाहा ने किया। इन खेलों के सफल आयोजन मे स्कूल के खेल शिक्षकों सुमन मौर्या एवं  दिनकर राय की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम का संचालन अदित्य अग्रहरि तथा एंकरिंग ओम गांगुली, नूरैन अली एवं लावन्या सोनी ने किया।








Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post