काशी बौद्धिक मंच द्वारा संविधान दिवस का कार्यक्रम सिंह द्वार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में, जैसा कि प्रतिवर्ष इस दिवस पर होता है, संविधान की उद्देशिका का वाचन कर उसमें इंगित उद्देश्यों का शपथ लिया गया और सभी गणमान्य अतिथियों, छात्रों और नागरिकों ने संकल्प लिया कि संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा, निष्ठा और कर्तव्यबोध का निर्वहन सतत करते रहेंगे और अपनी मूल दायित्वों का भी निर्वहन करते रहेंगे।
वक्ताओं ने सर्वोच्च न्यायालय के सकारात्मक पक्ष, जिसमें लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष और संविधान के विभिन्न आयामों को अक्षुण्य रखा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफ सतीश कुमार राय, प्रोफ एन के दुबे, श्री प्रजानाथ शर्मा, श्री वीरेंद्र कपूर, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री विनोद कुमार, श्री संजीव सिंह, श्री अनुपम पांडे, श्री डी एस तिवारी एवं शहर के अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। बीएचयू के अनेक छात्र देवांश मिश्र, हिमांशु यादव, आशीष, रोहन,आदित्य, सुमन, ऋतिक एवं अन्य छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफ क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठ के द्वारा किया गया।