संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आह्वाहन पर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। वाराणसी में एटक, इण्टक, सीटू, एचएमएस, ऐन् टू तथा उत्तर प्रदेश किसान सभा, वाराणसी जिला किसान सभा, किसान महासभा, जय किसान आन्दोलन और किसान मजदूर परिषद के प्रतिनिधियो आदि ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से दिया।
मजदूर संगठन चार श्रम संहिता को निरस्त करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, सभी के लिए रोजगार आदि मांगो को सामने रखा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि फसलों को पशुओं, से बचाने के बजाय सरकार वन्य जीव सुरक्षा आधनियम के नाम पर इन्हें ही बचाने में लगी है। वाराणसी जिला में काशीदार बल्ले सिटी एक्सपो वैदिक सिटी तरूणा विहार तथा अन्य आवासीय योजनाओं के नाम पर अंधाधुन भूमि अधिग्रहण से किसानों को भूमिहीन बनाकर और छोटे छोटे उद्योगों को बन्द कर सस्ते मजदूर में शामिल करने की बड़ी साजिश है। धरना सभा में राम जी सिंह, अमरनाथ राजभर, महेश विक्रम सिंह, आदि उपस्थित रहे ।